---Advertisement---

विशाखापत्तनम: गैस सिलेंडर में भीषण विस्फोट, 3 की मौत; 3 घायल

On: August 8, 2025 9:39 AM
---Advertisement---

विशाखापत्तनम: आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम में फिशिंग हार्बर के पास कबाड़ की दुकान में वेल्डिंग के दौरान गैस सिलेंडर फटने से तीन लोगों की मौत और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को शहर के किंग जॉर्ज अस्पताल (केजीएच) में भर्ती कराया गया है। धमाके की तीव्रता इतनी थी कि शव क्षत-विक्षत हो गए और पहचान मुश्किल हो गई। पुलिस के अनुसार, सिलेंडर में तकनीकी खराबी के कारण यह हादसा हुआ, जिससे आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

विशाखापत्तनम में हुए सिलेंडर विस्फोट की तीव्रता इतनी भयानक थी कि कई शव क्षत-विक्षत होकर बिखर गए और कुछ की पहचान मौके पर संभव नहीं हो पाई। पुलिस व बचाव दल ने क्षेत्र को घेरकर राहत कार्य शुरू किया, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे और गंभीर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। स्थानीय लोगों की सूचना पर दमकल और बचाव टीमें तुरंत पहुंचीं, मलबा हटाया गया और आग फैलने से रोकी गई। प्रारंभिक जांच में सिलेंडर लीकेज या तकनीकी खराबी को कारण माना जा रहा है, जिसकी पुष्टि के लिए पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है। विस्फोट के बाद स्थानीय लोगों ने सुरक्षा पर चिंता जताई और मांग की कि फिशिंग हार्बर के पास कबाड़ की दुकानों व वेल्डिंग वर्कशॉप में प्रशासन नियमित सुरक्षा जांच करे, ताकि ऐसे हादसे दोबारा न हों।

पूर्व मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी ने हादसे पर शोक जताते हुए घायलों के लिए बेहतर इलाज और मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की राज्य सरकार से अपील की है। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना भी व्यक्त की तथा इस दुःख की घड़ी में एकजुटता पर बल दिया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now