विश्रामपुर: लक्ष्मी पूजा के शुभ अवसर पर विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी ब्रह्मदेव प्रसाद ने गुआसराई , बघमान्वा (रजवार टोला चट्टान चौक) , ब्रह्मोरिया , लकड़ही ( लुरि खुरी ), और ब्रह्मदेव प्रसाद की पत्नी रजनी देवी ने लालगढ़, नवडीहा में फीता काट कर मंच को शुरुआत किया गया। क्षेत्र के कई स्थानों पर पहुंच कर माँ लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने भक्तों के साथ मिलकर माँ लक्ष्मी की आराधना की और उनकी कृपा से क्षेत्र में समृद्धि और शांति की कामना की। प्रसाद वितरण का आयोजन भी किया गया, जहाँ श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
