विश्व हिंदू परिषद् झारखण्ड प्रांत कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न
बैठक में विगत कार्यक्रमों की समीक्षा की गई जिसमे षष्टिपूर्ति का कार्यक्रम पुरे प्रान्त में 340 प्रखंड में 277 प्रखंड में की गई और 36 प्रखंडो में कार्यक्रम किया जाना हैं एवं बैठक में आगामी कार्यक्रम समीक्षा कि गई जिसमे दुर्गा अष्टमी का कार्यक्रम 3 अक्तूबर से 13 अक्तूबर तक किया जाएगा,सभी विभाग में नारी शक्ति संचलन यात्रा निकाली जाएगी,17 अक्टूबर को बाल्मिकी जयंती कार्तिक अष्टमी गोपाष्टमी 8 नवंबर ,15 नवम्बर को जनजाति गौरव दिवस को मनाया जाएगा । बैठक की अध्यक्षता चंद्रकांत रायपत जी ने की ।
बैठक में प्रान्त मंत्री मिथलेश्वर मिश्र ने बताया की विहिप का जिला बैठक 13,14 और 15 सितम्बर तक , प्रखण्ड बैठक 16 से 20 सितम्बर को किया जाना हैं। सत्यापन और लोक जागरण का कार्य किया जाएगा।इस बैठक में मुख्य रूप से कार्यकारी अध्यक्ष तिलक राज मंगलम ,उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद यादव, उपाध्यक्ष राजेंद्र मुंडा,उपाध्यक्ष सुनील गुप्ता, बिहार क्षेत्र मंत्री बिरेंद्र बिमल, क्षेत्र सहमंत्री बीरेंद्र साहू,मंत्री मिथलेश्वर मिश्र,
संगठन मंत्री देवी सिंह ,सह मंत्री मनोज पोद्दार, सहमंत्री बजरंग संयोजक रंगनाथ महतो, मातृ शक्ति दीपा रानी कुंज, दुर्गा वाहिनी अनुराधा कच्छप, समाजिक समरस्ता प्रमुख किशन कुमार झा, सेवा प्रमुख अजय अग्रवाल,अर्चक पुरोहित देवेंद्र गुप्ता,धर्मप्रसार प्रमुख संजय चौरसिया ,
सत्संग प्रमुख जुगल किशोर ,विशेष संपर्क सहप्रमुख प्रिंस अजमानी,सेवा सहप्रमुख अशोक अग्रवाल, सामाजिक समरसता सहप्रमुख दीपक कुमार महतो राजा, अर्चक पुरोहित सहप्रमुख मनोज पांडे,धर्मप्रसार सहप्रमुख सच्चिदानंद देव,मातृ शक्ति बल संस्कार प्रमुख शशि शर्मा, बजरंग दल सहसंयोजक जनार्दन पाण्डे,रांची विभाग मंत्री रवि शंकर एंव विहिप के प्रांत, विभाग के अन्य लोग मौजूद रहें।
- Advertisement -