---Advertisement---

सिसई: मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर विश्व हिंदू परिषद की बैठक

On: November 10, 2024 2:29 PM
---Advertisement---

विजय बाबा/मदन साहु

सिसई (गुमला): आज यानी रविवार को सिसई प्रखंड में झारखंड आंदोलनकारी कार्यालय के सभागार में विश्व हिन्दू परिषद प्रखंड अध्यक्ष पंकज साहु की उपस्थिति में बैठक हुई।

बैठक में उपस्थित सभी मंचासीन विहिप के प्रांतीय अधिकारियों का एवं उपस्थित सभी लोगों का परिचय गुमला जिला मंत्री व सिसई विधानसभा क्षेत्र के सह संयोजक मनीष बाबु ने कराया। बैठक को संबोधित करते हुए बजरंग दल झारखंड के प्रदेश संयोजक व गुमला, सिसई विधानसभा क्षेत्र के पालक अधिकारी माननीय रंगनाथ महतो जी ने कहा कि सभी युग में युद्ध लड़ने के लिए अलग-अलग शस्त्र हुए हैं। कलियुग में लोकतंत्र के इस महासमर में मतदान कर हम अपने राजनैतिक शत्रु से विजय प्राप्त करते हैं और विजय प्राप्त करने के लिए हमें अपनी धर्म-संस्कृति, मानबिंदु, हिन्दू जीवनमूल्य, गोरक्षा, हिन्दू कन्या रक्षा, साधु संतों की रक्षा, विभिन्न प्रकार के जिहाद, अलगाववाद, उग्रवाद, जातिवाद, प्रांतवाद, भाषावाद, क्षेत्रवाद जैसी संकीर्ण भावनाओं से ऊपर उठकर व्यक्तिगत मान-अपमान को भूलकर व्यापक राज्यहित और राष्ट्रहित को ध्यान में रखकर स्वयं मतदान करने और क्षेत्र के सभी जनता से मतदान कराने को कहा।

प्रान्त संगठन श्री मंत्री देवी सिंह जी ने कहा कि तेरह नवम्बर को अपने बूथ व शक्तिकेंद्र पर शत प्रतिशत मतदान हो इसकी चिंता सभी कार्यकर्त्ताओं को करनी है। यदि हम झारखंड को बांग्लादेश बनने से रोकना चाहते हैं तो हमें दो दिन सब कुछ भूलकर कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया। आगे उन्होंने कहा कि जहां हमारी संख्या अधिक है वहां से भी हम षडयंत्र के शिकार होकर हारते हैं और इसका ज्वलंत उदाहरण 1947 में श्यालकोट की घटना है।


साथ ही मनीष बाबु ने बताया कि हर प्रखंड पंचायत मे चुनाव कों ले कर समिति बनी है सभी लोग अपने अपने क्षेत्र ग्राम में बैठक जो जोरों शोरों से कर रहे हैं, सभी प्रखंड और पंचायत में बैठक समाप्त हो चुकी है माहौल बहुत अच्छा है सभी कार्यकर्ता सक्रिय रूप से अपने-अपने कार्य में लगे हुए हैं।

मौके पर जिला मंत्री मनीष बाबु, प्रखंड अध्यक्ष पंकज साहू, सौरव ताम्रकार, श्याम सुन्दर महतो, मुकेश श्रीवास्तव, किशोर सिंह, मनोज वर्मा, सूरज सोनी, शुप्रदीप साहू सहित अनेकों कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now