रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पुत्र विश्वजीत एच सोरेन ने चेस (शतरंज) राष्ट्रीय स्कूली खेल के लिए झारखंड टीम में अपना स्थान पक्का किया है ꫰ विश्वजीत सोरेन तमिलनाडु में नवंबर के तीसरे सप्ताह में होने वाले 67वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल (एसजीएफआई) 2023-24 में राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे ꫰ चेस खेल में 20 खिलाड़ियों ने राज्य टीम में अपना स्थान पक्का किया ꫰ चेस खेल ट्रायल दीपक कुमार (इंटरनेशनल आर्बिटर) की देखरेख में आयोजित हुआ ꫰