रांची: राजधानी रांची के धुर्वा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद की जयंती श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्राचार्य श्री ललन कुमार ने स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान करते हुए युवाओं से उनके आदर्शों को आत्मसात करने का संदेश दिया।

विद्यालय के आचार्य ऋषभ कुमार ने स्वामी विवेकानंद के जीवन, दर्शन तथा राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर भैया-बहनों द्वारा प्रेरणादायक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम का संचालन आचार्य राजा शांतनु कुमार सिंह ने किया। मौके पर विद्यालय के सभी आचार्यगण, भैया एवं बहनें उपस्थित रहे।













