ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा: भाजपा नेता विवेकानंद तिवारी उर्फ रिंकू तिवारी ने माननीय विधायक श्री सत्येंद्र नाथ तिवारी जी से बात करने के पश्चात प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि विधानसभा चुनाव के बाद माननीय विधायक जी द्वारा बनाए गए सभी प्रतिनिधियों के दायित्व को फिलहाल स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। माननीय विधायक जी फिलहाल इलाजरत हैं और गढ़वा से बाहर हैं। मार्च के बाद ही किसी कमेटी/प्रतिनिधि का विस्तार या पुनर्गठन होगा। विधायक जी ने कहा कि ऐसा निर्णय कार्यकर्ताओं की भावना को ध्यान में रखते हुए लिया हूं। मार्च के बाद सभी कार्यकर्ता आपस में बैठकर एक राय होकर जो निर्णय लेंगे, वही निर्णय अंतिम होगा।