गढ़वा: निर्वाचन के स्वीप कार्यक्रम द्वारा गढ़वा जिले के विभिन्न आदिम जनजाति क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। आदिम जनजाति से गढ़वा जिला के District Icon हीरामन कोरवा के द्वारा आदिम जनजाति के मतदाताओं को 13 नवंबर 2024 को मतदान हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से अपील किया गया तथा आदिम जनजाति के लोगों को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए उनके बीच मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित पी.वी.टी.जी. (आदिम जनजाति) मतदाताओं से नैतिक मतदान सह मतदाता जागरूकता विषय पर विशेष रूप से सक्रिय संवाद किया गया तथा मतदान क्यों जरूरी है, विषय पर परिचर्चा किया गया।
मतदान प्रक्रिया की जानकारी व जनजागरूकता हेतु मतदाताओं के बीच पोस्टर, पम्पलेट्स आदि का वितरण किया गया। सभी ने बढ़ चढ़कर जागरूकता कार्यक्रम में हिस्सा लिया एवं अपने-अपने विचार रखें। कार्यक्रम में बताया गया कि मतदान से ही मजबूत लोकतंत्र की नींव रखी जा सकती है। अतः मतदान अवश्य ही करना चाहिए। कार्यक्रम में ईवीएम एवं वीवी पैट के बारे में भी बताया गया। उपस्थित सभी मतदाताओं से आग्रह किया गया कि किसी भी प्रकार के प्रलोभन में आए बगैर बिना किसी भय अथवा दबाव के नैतिक रूप से मतदान कर अपने देश के प्रति एक जिम्मेवार नागरिक का कर्त्तव्य अवश्य निभाएं। उपस्थित सभी मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न तरह के एप्प्स जो निर्वाचन प्रक्रिया को और भी अधिक सुलभ एवं पारदर्शी बनाने में सहायक हैं, के बारे में जानकारी विस्तृत रूप से दी गई।
सी-विजिल एप्प एवं सक्षम एप्प के बारे में बताया गया। एक और एप्प वोटर हेल्पलाइन एप्प है, जो मतदाताओं को मतदान सूची में अपना क्रम संख्या देखने में सहायक है, जिससे मतदाता लम्बी लाइन लगाकर मतदाता सूची में अपना नाम एवं क्रम खोजने के परेशानी से निजात पा सकते हैं। आज के कार्यक्रम में उपस्थित सभी मतदाताओं को मतदाता शपथ-पत्र के माध्यम से आगामी विधानसभा निर्वाचन 2024 में अवश्य हिस्सा लेने एवं नैतिक रूप से मतदान कर जिम्मेवार नागरिक की भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया गया।