सिमडेगा: सोमवार को हिंदू जागरण के तत्वावधान में बानो प्रखंड के मतदाताओं के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया। 10 पंचायत – रायकेरा, जमताई , गेनमेर, साहुबेड़ा, डुमरिया, बाकी, उकौली, बड़का ड्यूल, बिंतूका , पाबुड़ा के 55 गांवों में छोटी छोटी बस्तियों में घर घर जाकर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं से संपर्क किया और कहा कि 13 नवंबर को राज्य एवं जनता के हित के लिए हजारों काम छोड़ कर पहले शत प्रतिशत मतदान करें।
हिंदू जागरण के प्रदेश सदस्य शिवशरण जी, नरेंद्र जी और जिला उपाध्यक्ष मदन जी ने बीच बीच में संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के लोभ लालच भय एवं हंडिया दारू से प्रभावित होकर अपने बुहुमुल्य मत का दुरुपयोग नहीं करेंगे। भगवान ने सबको सद्बुद्धि दिया है इसलिए अपने विवेक का प्रयोग करते हुए सही जगह पर वोट डालें।