---Advertisement---

सिमडेगा के बानो प्रखंड में चला मतदाता जागरूकता अभियान

On: November 11, 2024 7:57 AM
---Advertisement---

सिमडेगा: सोमवार को हिंदू जागरण के तत्वावधान में बानो प्रखंड के मतदाताओं के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया।‌ 10 पंचायत – रायकेरा, जमताई , गेनमेर, साहुबेड़ा, डुमरिया, बाकी, उकौली, बड़का ड्यूल, बिंतूका , पाबुड़ा के 55 गांवों में  छोटी छोटी बस्तियों में घर घर जाकर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने  मतदाताओं से संपर्क किया और कहा कि 13 नवंबर को राज्य एवं जनता के हित के लिए हजारों काम छोड़ कर पहले शत प्रतिशत मतदान करें।

हिंदू जागरण के प्रदेश सदस्य शिवशरण जी, नरेंद्र जी और जिला उपाध्यक्ष  मदन जी ने बीच बीच में संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के लोभ लालच भय एवं हंडिया दारू से प्रभावित होकर अपने बुहुमुल्य मत का दुरुपयोग नहीं करेंगे। भगवान ने सबको सद्बुद्धि दिया है इसलिए अपने विवेक का प्रयोग करते हुए सही जगह पर वोट डालें।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now