झारखंड वार्ता न्यूज
Loksabha Election 2024: आज शुक्रवार को लोहरदगा लोक सभा क्षेत्र के पूसो मंडल में बिहिप बजरंग दल के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। प्रत्येक गांव में बैठक कर लोगों से वोट करने के लिए अपील किया गया। पहले मतदान फिर जलपान के संकल्प को पूरा करने के लिए सिसई प्रखण्ड के पुसो मण्डल में ग्राम – निजमा, साहिजना,लरंगों,पुसो के ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विहिप के जिला सह मंत्री मनीष बाबू ने वोट के महत्व को रेखांकित करते हुए लोगों से कहा कि एक वोट, हार को जीत में और जीत को हार में बदल सकता है। जनता जनार्दन का एक वोट सरकार बना भी सकता है और सरकार गिरा भी सकती है। इसलिए हर व्यक्ति को अपना कीमती समय निकाल कर वोट करने और राष्ट निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाये। सोच समझकर कर ही अपना कीमती वोट डालें। अपने आस-पास के लोगों को भी वोट देने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा। ज्यादा से ज्यादा संख्या में बूथ केंद्र जाकर अपना बहुमूल्य वोट देने का बात कहते हुए वन्दे मातरम् के नारे लगाए गए।
