Loksabha Election 2024: लोहरदगा लोक सभा क्षेत्र के सिसई प्रखण्ड में विहिप-बजरंग दल के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। प्रत्येक गांव में बैठक कर लोगों से वोट करने के लिए अपील किया गया। पहले मतदान फिर जलपान के संकल्प को पूरा करने और अधिक से अधिक संख्या में बूथ केंद्र जाकर अपना बहुमूल्य वोट देकर राष्ट निर्माण में अपना योगदान देने की बात लोगों से कही गयी।
इस अभियान में लोहरदगा संघठन मंत्री कार्तिक विश्वकर्मा तथा गुमला जिला से सह मंत्री मनीष बाबू के अगुवाई में समल गाँव में मंगलवार को 9 बजे सुबह बैठक, ग्राम अशरो में 10 बजे, महुआ टोली 11 बजे, बिरकेरा 12 बजे, ग्राम कूदा दामर में 01 बजे, ग्राम पोटरो 2: 30 बजे तथा ग्राम डोम्बा 3 बजे,ग्राम अम्बवा में 3: 30 बजे, ग्राम पंचायत रेरवा में 6:30 बजे बैठक का समापान कर हनुमान जी का आरती किया गया।
आरती कार्यक्रम में मुख्य रूप से सिसई प्रखण्ड मंत्री मदन साहु, जिला सह मंत्री मनीष बाबू, लोहरदगा संघठन मंत्री कार्तिक विश्वकर्मा, गौव रक्षा प्रमुख किशन सिंह, गौतम साहू, नवीन साहू,अंकित साहू सहित सभी ग्रामीण माताएं बहनें उपास्थित रहे।