---Advertisement---

नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी सभागार में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

On: May 17, 2024 5:42 AM
---Advertisement---

मतदान सिर्फ़ जिम्मेदारी नहीं, आपका अधिकार भी है : डीडीसी मनीष कुमार

जमशेदपुर : लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए गुरुवार को जिला प्रशासन द्वारा नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के सभागार में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पूर्वी सिंहभूम ज़िले के डीडीसी मनीष कुमार, ज़िला खेल अधिकारी अविनेश त्रिपाठी, यंग इंडिया फांउडेशन से हर्ष अग्रवाल और नेहल गांधी एवं अन्य अतिथि उपस्थित थे.


कार्यक्रम में जिले के डीडीसी मनीष कुमार ने बड़े ही रोचक ढंग से विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को इस चुनाव प्रक्रिया का महत्व समझाते हुए विद्यार्थियों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया. विद्यार्थियों के साथ अपने चुनावी अनुभवों को साझा करते हुए डीडीसी ने लोकतंत्र में नागरिकों की भूमिका और मतदाता के अधिकार और उनके दायित्वों की अवधारणाओं को छोटी-छोटी कहानियों के जरिये अत्यंत ही सरल तरीके से स्पष्ट किया.

इससे पूर्व यंग इंडिया फाउंडेशन के हर्ष अग्रवाल ने पीपीटी के माध्यम से विस्तृत रूप से पूरे मतदान प्रक्रिया से विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को अवगत कराया. साथ ही साथ आगामी 25 मई को जमशेदपुर में निर्धारित चुनाव तिथि के दिन बड़ी संख्या में वोट देने के लिए विद्यार्थियों का मार्गदर्शन भी किया. कार्यक्रम के अंत में डीडीसी ने सभागार में उपस्थित सभी व्यक्तियों को मतदान की शपथ दिलाई और जमशेदपुर में शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी के सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की. कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो डॉ आचार्य ऋषि रंजन, कुलसचिव नागेंद्र सिंह, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य और बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित थे.

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now