ख़बर को शेयर करें।

भास्कर उपाध्याय

हजारीबाग: जिले के कटकमदाग प्रखंड सभागार में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी सुश्री एकता वर्मा के द्वारा सभी बीएलओ पर्यवेक्षक, समस्त जनप्रतिनिधियों एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई। बैठक में मतदान केंद्रों पर विशेष अभियान दिवस के आयोजन के संबंध में चर्चा हुई। बैठक में पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदाता सूची के प्रारूप, प्रकाशन, दावा एवं आपत्ति प्राप्त करने एवं इसका निष्पादन तथा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन के लिए आयोग की ओर से निर्धारित तिथियों के संदर्भ में विस्तार से जानकारी दी गई।
मतदान केंद्रों पर विशेष अभियान दिवस इस प्रकार है:- प्रारूप प्रकाशन – 27 अक्टूबर 2023, विशेष अभियान दिवस की तिथियां – 28 अक्टूबर, 29 अक्टूबर, 4 नवंबर और 5 नवंबर 2023

फोकस अभियान दिवस के तौर पर समाज के सिमांत वर्ग के मतदाताओं का पंजीकरण शामिल है जो इस प्रकार है:-
28 नवंबर आदिम जनजाति समूह, 29 नवंबर गृह विहीन व्यक्तियों के लिए, 30 नवंबर 80+ एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए, 2 दिसंबर तृतीय लिंग और यौन कर्मियों के लिए, 3 दिसंबर अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर दिव्यांगों के लिए। बैठक में सभी को आवश्यक निर्देश दिया गया एवं सभी से सहयोग की अपेक्षा की गई।

बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी एकता वर्मा अंचलाधिकारी प्रशांत कुमार, सांसद प्रतिनिधि अजय राणा, प्रमुख कुमारी विनीता, उप प्रमुख विमल गुप्ता, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी श्रीकांत कुमार, सलगावां मुखिया मधु रानी, मुखिया राजेश गुप्ता आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *