ख़बर को शेयर करें।

दिनेश बनर्जी

सिल्ली: लोकसभा महापर्व 2024 का मतदान सिल्ली प्रखंड में शांतिपूर्ण, स्वच्छ एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न हुआ। संपूर्ण बूथ में पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किए गए थे एवं पोलिंग पार्टियों की सुरक्षा के लिए मतदान केंन्द्रो पर सुरक्षा बल तैनात किए गए थे ताकि किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो सके। क्षेत्र के सभी क्लस्टरों एवं मतदान केंद्र पर पोलिंग पार्टियां समय से पहुंच गई थी ।

सुबह लगभग 6 बजे से ही मतदान केन्द्रों पर मतदान करने के लिए मतदाता की लंबी कतार लगना शुरू हो चुका था। एक दो बूथों पर ईवीएम खराब होने की जानकारी मिली परंतु कुछ देर बाद खामियों को दूर कर मतदान शुरू कर दी गई। प्रखंड कार्यालय के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार पुरुष मतदाताओं की संख्या 34165 एवं महिलाओं की संख्या 34239 रही एवं कुल मत 68404 पड़े। मतदान का प्रतिशत भी 72.01% रहा। इसी क्रम में आजसु सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो अपनी धर्मपत्नी नेहा महतो एवं माता देवकी देवी सहित पैतृक गांव लगाम के राजकीयकृत प्राथमिक विद्यालय लगाम बूथ संख्या 123 में लोकतंत्र के पर्व में शामिल होकर मतदान किया। मतदान करने के बाद लोगों को मतदान हेतु जागृत भी किये। मतदान में महिलाएं एवं पुरुषों ने काफी उत्साह दिखाया और बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कड़ी धूप और काफी गर्मी होने के बावजूद भी लोगों ने अपने अधिकार के प्रति जागरूकता दिखाई। कुछ युवक और युवतियां पहली बार मतदान करने बूथों पर पहुंचे और मतदान किया एवं उनसे पूछने पर बताया कि हम लोग मतदान कर काफी खुश हैं ताकि देश में नई सरकार बनाने में हम लोगों की भी सहभागिता सुनिश्चित हुई और हम लोगों ने देश के प्रति अपने कर्तव्य का पालन किया। मतदान केन्द्रों पर काफी बुजुर्ग व्यक्तियों को भी लाठी के सहारे पहुंचकर मतदान करते हुए देखा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *