ड्रोन कैमरों की निगरानी में दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी
नई दिल्ली: नई दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच ड्रोन कैमरों की निगरानी में कुल 70 सीटों के लिए मतदान शुरू हो गई है।
सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता प्रबंध किए गए हैं 13786 केंद्र मतदान के बनाए गए हैं। कल तकरीबन 35626 पुलिस बल तैनात है। इसके अलावा तकरीबन 19000 होमगार्ड अर्ध सैनिक बलों की 220 कंपनियां शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए लगी हुई है।
दिल्ली के चप्पा चप्पा पर सुरक्षाकर्मी तैनात है। बॉर्डर पर सघन चेकिंग चल रही है दिल्ली पुलिस के हाल अफसर भी मौके पर मौजूद है।
बता दें कि 8 फरवरी को नतीजे आने वाले हैं।
इधर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पोस्ट कर कहा है कि टूटी सड़के गंदे पानी गंदे नाले प्रदूषित यमुना के खिलाफ लोग वोट दे।
- Advertisement -