ख़बर को शेयर करें।

झारखंड वार्ता न्यूज

Jharkhand Loksabha Election 2024: झारखंड में लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के तहत वोटिंग खत्म हो चुकी है। चुनाव आयोग के मुताबिक यहां चतरा, हजारीबाग और कोडरमा लोकसभा सीट पर 63.06 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई। चुनाव आयोग के मुताबिक झारखंड की चतरा की लोकसभा सीट पर 62.96 फीसदी, हजारीबाग में 64.51 प्रतिशत और कोडरमा में 61.86 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं गांडेय उपचुनाव में 68.26 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है।

हजारीबाग, कोडरमा और चतरा लोकसभा सीटों पर बीजेपी के लिए इस बार 2019 के जीत के रिकॉर्ड को दोहराना एक बड़ा चैलेंज है। वहीं दूसरी तरफ इस सीट पर विपक्ष अपना खाता खोल पाता है या नहीं यह बड़ा सवाल है।

जबकि गांडेय उपचुनाव में जेएमएम की ओर कल्पना सोरेन चुनाव मैदान में हैं। उनका मुकाबला भाजपा के दिलीप वर्मा से है। गांडेय में जेएमएम विधायक सरफराज अहमद के त्यागपत्र देने के बाद उपचुनाव हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *