पश्चिम बंगाल: नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी एनआईए की की पूर्वी मिदनापुर जिले के भूपति नगर में छापामारी और दो लोगों को गिरफ्तार किए जाने को तृणमूल कांग्रेस ने मुद्दा बना लिया है उसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है तृणमूल कांग्रेस का आरोप है कि एनआईए और बीजेपी की गठजोड़ हो गई है। केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई एनआईए और ईडी की शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे। जिसके लिए 10 नेताओं का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली रवाना हो चुका है। केंद्रीय जांच एजेंसी का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है।
वहीं दूसरी ओर NIA का कहना है कि जांच रोकने के लिए ऐसा किया जा रहा है और भारतीय जनता पार्टी ने भी गंभीर आरोप लगाते और भारतीय जनता पार्टी ने भी तृणमूल कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए हमला बोला है कि भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए तृणमूल कांग्रेस ऐसा कर रही है जांच एजेंसी पर हमला किया जा रहा है। पश्चिम बंगाल सरकार लगातार झूठ और भ्रम फैला रही है।
इधर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था की हालत बेहद खराब है।