चक्रधरपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के चक्रधरपुर रेल मंडल में गुरुवार देर रात एक मालगाड़ी हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के मुताबिक, जरुली रेलवे स्टेशन के लाइन नंबर 6 पर इनबॉक्स मालगाड़ी का एक वैगन पटरी से उतर गया।
घटना के बाद रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया। हादसे की सूचना मिलते ही डांगुवापोशी स्टेशन पर इमरजेंसी हूटर बजाया गया, जिसके बाद वहां से तुरंत रिलीफ ट्रेन रवाना की गई। राहत और मरम्मत कार्य के लिए रेलवे की तकनीकी टीम मौके पर पहुंच गई है और पटरी से उतरे वैगन को दोबारा ट्रैक पर लाने की कोशिशें चल रही हैं।

हालांकि, हादसे के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। रेल अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं कि वैगन के पटरी से उतरने के पीछे तकनीकी खराबी थी या ट्रैक से जुड़ी कोई दिक्कत।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, इस जोन में इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, जिससे रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। फिलहाल इस हादसे में किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है।











