---Advertisement---

चक्रधरपुर के जरुली स्टेशन पर मालगाड़ी का वैगन पटरी से उतरा, मौके पर पहुंची रिलीफ ट्रेन

On: October 24, 2025 1:57 PM
---Advertisement---

चक्रधरपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के चक्रधरपुर रेल मंडल में गुरुवार देर रात एक मालगाड़ी हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के मुताबिक, जरुली रेलवे स्टेशन के लाइन नंबर 6 पर इनबॉक्स मालगाड़ी का एक वैगन पटरी से उतर गया।


घटना के बाद रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया। हादसे की सूचना मिलते ही डांगुवापोशी स्टेशन पर इमरजेंसी हूटर बजाया गया, जिसके बाद वहां से तुरंत रिलीफ ट्रेन रवाना की गई। राहत और मरम्मत कार्य के लिए रेलवे की तकनीकी टीम मौके पर पहुंच गई है और पटरी से उतरे वैगन को दोबारा ट्रैक पर लाने की कोशिशें चल रही हैं।

हालांकि, हादसे के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। रेल अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं कि वैगन के पटरी से उतरने के पीछे तकनीकी खराबी थी या ट्रैक से जुड़ी कोई दिक्कत।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, इस जोन में इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, जिससे रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। फिलहाल इस हादसे में किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now