---Advertisement---

जुगसलाई: सफीगंज मोहल्ले में पानी सप्लाई को लेकर भाजपा और झारखंड मुक्ति मोर्चा में छिड़ गई जंग

On: January 9, 2026 10:39 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर :जुगसलाई के सफीगंज मोहल्ला निवासी पानी जैसी मूलभूत सुविधा को लेकर संघर्षरत है। जिसके लिए लगातार धरना प्रदर्शन आंदोलन जारी रहा मोहल्ले वासियों को भारतीय जनता पार्टी का समर्थन मिलता रहा है। इसी बीच खबर है कि सरकारी टेंडर स्वीकृत होने के बाद भी 4 इंच की पानी की पाइपलाइन अब तक मोहल्ले में नहीं बिछाई जा सकी है। भारतीय जनता पार्टी ने जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी और झामुमो कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाया है कि दबाव बनाकर कार्य को रुकवाया। बहाना बनाया गया कि पहले दूसरी पाइपलाइन की जांच होगी, फिर काम होगा। जबकि जिस सफीगंज मोहल्ले में डायरेक्ट टंकी से नई पाइपलाइन आनी है, उस काम को रोककर बगल के मोहल्ले का हवाला देना साफ-साफ जानबूझकर अड़ंगा लगाने और देरी कराने की साजिश है।

गौरतलाप हो कि भाजपा जिला अध्यक्ष सुधांशु ओझा के तत्वाधान में नगर परिषद के समक्ष धरना-प्रदर्शन का कार्यक्रम हुआ था उसके बाद भाजपा का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष सुधांशु ओझा के नेतृत्व में जुगसलाई नगर परिषद के पदाधिकारी से मिला था।
प्रतिनिधिमंडल में पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, जिला उपाध्यक्ष बबुआ सिंह, जिला महामंत्री अनिल मोदी, जुगसलाई मंडल अध्यक्ष हन्नु जैन, आलोक वाजपेयी सहित कई वरिष्ठ नेता शामिल थे। वहीं, शहीद ठाकुर जी पाठक वेलफेयर सोसाइटी झारखंड के अध्यक्ष सूर्य पाठक, सचिव चंद्र पाठक, नेशनल मेंबर प्रह्लाद पाठक और सफीगंज मोहल्ले के बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद थे।

इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने साफ शब्दों में सफीगंज इलाके में शीघ्र पाइपलाइन से जलापूर्ति शुरू करने की मांग की थी और 7 दिनों के भीतर पानी बहाल नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी थी। दबाव का असर यह हुआ कि पाइपलाइन बिछाने का कार्य शुरू हुआ, लेकिन एक दिन बाद ही काम अचानक रुकवा दिया गया

इस पूरे मामले पर भाजपा जमशेदपुर महानगर के जिला महामंत्री अनिल मोदी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सफीगंज मोहल्ले के साथ जो हो रहा है, वह सीधा-सीधा जनविरोधी और अमानवीय कृत्य है। तीन वर्षों से लोग पीने के पानी के लिए सड़कों पर हैं, सरकारी योजना स्वीकृत है, टेंडर पास है, फिर भी पाइपलाइन का काम रोका जाना इस बात का प्रमाण है कि जुगसलाई में विकास को जानबूझकर बंधक बनाया गया है।

अनिल मोदी ने आरोप लगाया कि विधायक मंगल कालिंदी और उनके समर्थक अपनी राजनीतिक हठधर्मिता और दबाव की राजनीति के चलते सफीगंज के हजारों लोगों को बूंद-बूंद पानी के लिए तरसा रहे हैं। यह शर्मनाक है कि पानी जैसी मूलभूत जरूरत को भी राजनीति और कथित कमीशनखोरी की भेंट चढ़ाया जा रहा है।

वहीं, जुगसलाई मंडल के भाजपा अध्यक्ष हन्नु जैन ने भी इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए विधायक मंगल कालिंदी को “विकास विरोधी” करार दिया। उन्होंने कहा कि विधायक अपने पद और पावर का दुरुपयोग कर बस्तीवासियों को परेशान कर रहे हैं।

हन्नु जैन ने आरोप लगाया कि सफीगंज मोहल्ले के लोग और भाजपा लंबे समय से पानी के लिए संघर्ष कर रहे हैं, लेकिन विधायक और उनके समर्थक अधिकारियों पर दबाव डालकर अनावश्यक रूप से कार्य रोकने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जानकारी मिल रही है कि संवेदक से भारी कमीशन की मांग की जा रही है, जिसकी वजह से काम अटकाया जा रहा है।

भाजपा नेताओं ने साफ शब्दों में चेतावनी दी कि इस तरह के कृत्यों का जवाब बस्तीवासी मजबूती से देंगे और यदि शीघ्र पाइपलाइन का कार्य बहाल नहीं हुआ तो भाजपा विधायक के चाल चरित्र और चेहरे को बेनकाब करते हुए आंदोलन का रुख अख्तियार करेगी। उन्होंने कहा कि तीन वर्षों से प्यासे सफीगंज के लोगों के सामने आज भी वही सवाल खड़ा है, जब योजना स्वीकृत है, टेंडर पास है, तो फिर किसके इशारे पर जनता को पानी से वंचित रखा जा रहा है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

‘फिदायीनों की तादाद बताई तो हलचल मच जाएगी’, जैश सरगना मसूद अजहर का ऑडियो सामने आया; फिर उगला जहर

भाजपा नव नियुक्त जिला अध्यक्षों का प्रदेश कार्यालय में स्वागत समारोह आयोजित,आवश्यक दिशा निर्देश

तेनुघाट में बुद्धिजीवी विचार मंच का नववर्ष मिलन समारोह, मंत्री योगेंद्र प्रसाद तथा AISMJWA के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया हुए शामिल

गायत्री परिवार के तत्वाधान में डीएसएम स्कूल पर एक्सीलेंस काशीडीह में रक्तदान शिविर,205 यूनिट रक्त संग्रह

इंफोसिस साइंस फाउंडेशन ने उत्कृष्ट शोधकर्ताओं को इंफोसिस प्राइज़ 2025 से किया सम्मानित

सेवा ही लक्ष्य संस्था ने जुगसलाई गौरी शंकर रोड ईदगाह मैदान में 100 जरूरतमंद लोगों के बीच बांटा राशन कार्ड