---Advertisement---

सावधान!रांची: ना चाकू ना भुजाली न पिस्टल,पाउडर से व्यवसायी से 3 लाख की लूट,सीसीटीवी में कैद

On: May 3, 2025 3:55 PM
---Advertisement---

रांची: प्रदेश की राजधानी रांची के अरगोड़ा थाना क्षेत्र के सहजानंद चौक के पास बैंक से निकल रहे व्यापारी से बिल्कुल नए स्टाइल में ₹3 लाख की लूट से प्रदेश भर के व्यापारियों में खौफ का माहौल है। न ही कट्टा और ना ही चाकू छोरी पुजारी सिर्फ पाउडर से व्यापारी को होने लगी खुजली और लुटेरों ने₹300000 लूट लिए। वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। घटना की सूचना मिलती है पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में लग गई है।

व्यवसायी का नाम मनोरंजन मनीष बताया जा रहा है।पीड़ित कारोबारी मनोरंजन मनीष ने पुलिस को दिये अपने बयान में बताया कि आज यानी शनिवार को वे अपने एक दोस्त के साथ कचहरी स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया गये थे। एक शख्स को पेमेंट करने के वास्ते मनीष ने बैंक से तीन लाख रुपये निकाले और अपने बैग में डालकर बैंक से निकल गये। बैंक से निकलते ही उनके पूरे शरीर में खुजली होने लगी। बेतहाशा खुजली के चलते मनीष रास्ते में एक दवा दुकान में रुके और वहां से दवाई ली। इसके बाद मनीष अपने दोस्त के साथ निकल गये। इसी बीच वे लोग अरगोड़ा में रुके, तभी अचनाक एक बाइक पर सवार दो उचक्कों ने झपट्टा मारकर उनका बैग छीन लिया और फरार हो गये। भुक्तभोगी मनोरंजन मनीष का कहना है कि बदमाशों ने बैंक में ही उसके शरीर पर खुजली वाला पाउडर जाल दिया होगा।

इधर, अरगोड़ा थानेदार आलोक सिंह के अनुसार उचक्के बैंक से ही मनोरंजन मनीष का पीछा कर रहे थे। उन्हें पता था कि खुजली के चलते मनीष रास्ते में कहीं न कहीं जरूर रुकेंगे। उसी वक्त उन्हें लूट लेने की प्लानिंग थी। उचक्कों के मंसूबे पर तब पानी फिरता नजर आया जब मनीष एक दवा दुकान पर रुक गये। लेकिन बदमाशों के सितारे आज बुलंदी पर थे। मनीष दवाई लेने के बाद थोड़ी दूर चले और अरगोड़ा में फिर रुके। तभी लुटेरों ने वारदात को अंजाम दिया और भाग निकले। हालांकि, पूरी वारदात आसपास लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है। उचक्कों का चेहरा भी फुटेज में नजर आ रहा है। उन्हें दबोचने की कोशिश की जा रही है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now