बिशुनपुरा (गढ़वा): बिशुनपुरा पुलिस ने 15 मई दिन गुरुवार को अभियान के तहत एक वारंटी संतोष गुप्ता (उम्र क़रीब 42 वर्ष) पिता हरे राम साह, पता ग्राम अमहर थाना बिशुनपुरा जिला गढ़वा को गिफ्तार कर माननीय न्यायालय को अग्रसारित किया। इस सम्बंध में बिशुनपुरा थाना प्रभारी राहुल सिंह ने बताया कि इसके लिए माननीय न्यायालय से वारंट निर्गत था जिसे अभियान के तहत पकड़कर माननीय न्यायालय में उपस्थापन हेतु भेजा गया है।