क्योंझर: ओडिशा के क्योंझर जिले से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है। बनस्पाल ब्लॉक के एक सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा दूसरी की छात्रा ज्योत्सना देहुरी (8) गुरुवार को स्कूल में ही बंद रह गई। बच्ची रातभर कक्षा के अंदर फंसी रही और बाहर निकलने की कोशिश में उसका सिर खिड़की की ग्रिल में फंस गया।
परिवार और ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह उसे बेहोशी की हालत में पाया और तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल बच्ची की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
यहां देखें वीडियो












