---Advertisement---

ओडिशा: स्कूल में रातभर बंद रही बच्ची, खिड़की से निकलने की कोशिश में फंसा सिर; देखें Video

On: August 23, 2025 2:19 PM
---Advertisement---

क्योंझर: ओडिशा के क्योंझर जिले से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है। बनस्पाल ब्लॉक के एक सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा दूसरी की छात्रा ज्योत्सना देहुरी (8) गुरुवार को स्कूल में ही बंद रह गई। बच्ची रातभर कक्षा के अंदर फंसी रही और बाहर निकलने की कोशिश में उसका सिर खिड़की की ग्रिल में फंस गया।

परिवार और ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह उसे बेहोशी की हालत में पाया और तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल बच्ची की स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

यहां देखें वीडियो


परिवार की बेचैनी और तलाश

गुरुवार को जब ज्योत्सना घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने पूरे गांव और आसपास के इलाकों में उसकी रातभर तलाश की। शुक्रवार सुबह जब ग्रामीण और परिवारजन स्कूल पहुंचे तो उन्होंने देखा कि बच्ची कक्षा की खिड़की से बाहर निकलने की कोशिश में फंसी हुई है।

प्रधानाध्यापक निलंबित

घटना के बाद जिला प्रशासन ने गंभीर लापरवाही मानते हुए स्कूल के प्रधानाध्यापक गौराहरी महंता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।

स्थानीय पुलिस ने बताया कि कक्षा का दरवाजा गुरुवार को बाहर से बंद कर दिया गया था। बच्ची शायद स्कूल में ही सो गई थी और किसी को इसकी भनक नहीं लगी। देर रात उसने बाहर निकलने की कोशिश की, तभी उसका सिर ग्रिल में फंस गया।

यह घटना सरकारी स्कूलों की सुरक्षा और व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े करती है। बच्ची की किस्मत अच्छी थी कि समय रहते ग्रामीणों ने उसे देख लिया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now