झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय सचिव राजदेश रतन ने डीजीपी एसपी एसडीओ को पत्र लिखा
गिरिडीह:झारखंड के गिरिडीह के देवरी प्रखंड अंतर्गत ग्राम मारुडीह के रानीडीह में सिविल ड्रेस में कथित रूप से किसी की गिरफ्तारित करने गई पुलिस ने चंद्रदेव राय के परिवार की महिलाओं के साथ गाली गलौज धक्का मुक्की मारपीट और अमानवीय व्यवहार की घटना को अंजाम दिया है। घटना के खिलाफ झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा के केंद्रीय सचिव राजदेश रतन ने झारखंड के पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता जी को पत्र लिखा तथा पुलिस अधीक्षक, गिरिडीह और अनुमंडल पदाधिकारी, खोरीमहुआ को भी इसकी प्रतिलिपि भेजा है। घटना 4 जून की बताई जा रही है ।
उन्होंने पत्र में कहा है कि कुछ पुलिसकर्मी किसी गिरफ्तारी के मामले को लेकर पहुंचकर जहां पुलिसकर्मियों ने ग्रामीण चंद्रदेव राय के परिवार की महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की, गाली-गलौज, मार-पीट तथा अमानवीय व्यवहार किया है।
https://www.facebook.com/share/16Hy9tTFoa/