---Advertisement---

गिरिडीह:गिरफ्तार करने पहुंची सिविल ड्रेस में पुलिस!महिलाओं के साथ धक्का मुक्की गाली गलौज मारपीट अमानवीय व्यवहार, देखें वीडियो

On: June 4, 2025 4:22 PM
---Advertisement---

झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के केंद्रीय सचिव राजदेश रतन ने डीजीपी एसपी एसडीओ को पत्र लिखा

गिरिडीह:झारखंड के गिरिडीह के देवरी प्रखंड अंतर्गत ग्राम मारुडीह के रानीडीह में सिविल ड्रेस में कथित रूप से किसी की गिरफ्तारित करने गई पुलिस ने चंद्रदेव राय के परिवार की महिलाओं के साथ गाली गलौज धक्का मुक्की मारपीट और अमानवीय व्यवहार की घटना को अंजाम दिया है। घटना के खिलाफ झारखंड लोकतांत्रिक मोर्चा के केंद्रीय सचिव राजदेश रतन ने झारखंड के पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता जी को पत्र लिखा तथा पुलिस अधीक्षक, गिरिडीह और अनुमंडल पदाधिकारी, खोरीमहुआ को भी इसकी प्रतिलिपि भेजा है। घटना 4 जून की बताई जा रही है ।

उन्होंने पत्र में कहा है कि कुछ पुलिसकर्मी किसी गिरफ्तारी के मामले को लेकर पहुंचकर जहां पुलिसकर्मियों ने ग्रामीण चंद्रदेव राय के परिवार की महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की, गाली-गलौज, मार-पीट तथा अमानवीय व्यवहार किया है।

https://www.facebook.com/share/16Hy9tTFoa/

उम्मीद करता हूं मामले की जल्द से जल्द जांच करते हुए दोषियों पर न्याय संगत कार्रवाई करना सुनिश्चित किया जाएगा।

इस तरह की अमानवीय तथा अभद्र व्यवहार के लिए समाज में कोई स्थान नहीं है। कानून महिलाओं के साथ ऐसे व्यवहार की इजाजत कभी नहीं देती है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now