---Advertisement---

गढ़वा : स्वजलधारा योजना के पानी का हो रहा व्यवसायिक उपयोग, अवैध कनेक्शन पर कार्रवाई की मांग

On: May 25, 2024 2:34 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता न्यूज

मझिआंव (गढ़वा) : गांवों को पानी मुहैया कराने के लिए शुरू की गई महत्वाकांक्षी स्वजलधारा योजना में अवैध कनेक्शन के कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसे लेकर मझिआंव नगर पंचायत के वार्ड नंबर 4 निवासी सामाजिक कार्यकर्ता संजीत तिवारी द्वारा उपायुक्त, एसडीओ, पुलिस अधीक्षक एवं नगर पंचायत कार्यालय को ऑनलाइन आवेदन देकर स्वजल धारा के पानी के बर्फ फैक्ट्री में हुए अवैध कनेक्शन को रोकते हुए ग्रामीणों को पेयजल आपूर्ति की मांग की गई है।

आवेदन में कहा गया है कि राधा कृष्ण मंदिर परिसर में पीएचईडी विभाग के स्वजलधारा योजना के तहत किए गए सार्वजनिक सरकारी डीप बोरवेल से कुछ लोगों के द्वारा व्यवसायिक तौर पर पानी का उपयोग किया जा रहा है, जो सरासर गलत है। साथ ही उन्होंने डीप बोरवेल से व्यावसायिक रूप में उपयोग कर रहे लोगों को चिन्हित करते हुए कनेक्शन को कटवाने का अनुरोध किया है। साथ ही सार्वजनिक सरकारी डीप बोरवेल से पूरे गांव में घर-घर पानी सप्लाई करवाने की मांग की है।

इधर सामाजिक कार्यकर्ता के द्वारा दिए गए ऑनलाइन आवेदन के बाद नगर विकास विभाग रांची के निर्देश पर मझिआंव नगर प्रबंधक राकेश कुमार पाठक, जितेश कुमार एवं कनीय अभियंता प्रमोद उरांव के द्वारा जांच पड़ताल किया गया। इस दौरान उन्होंने बताया कि सामाजिक कार्यकर्ता संजीत तिवारी के द्वारा नगर विकास विभाग रांची सहित अन्य वरीय पदाधिकारीयों को दिए गए ऑनलाइन आवेदन के आलोक में जांच पड़ताल की गई। साथ ही उन्होंने कहा कि मामले की जांच प्रतिवेदन कार्यपालक पदाधिकारी को देने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें