ख़बर को शेयर करें।

गढ़वा: रविवार से बारिश की बूंदों ने बरसना तो बंद कर दिया लेकिन शनिवार तक हुई तेज बारिश की वजह से नदिया उफान पर है। गढ़वा ज़िला से बहने वाली दो मुख्य नदी कोयल और सोन का जलस्तर बढ़ा हुआ है। इसे लेकर आपदा विभाग ने नदियों के पास जानें से चेतावनी भी दे दी है।

गढ़वा जिले के हरिहरपुर ओपी क्षेत्र के निकट सोन नदी में आई बाढ़ में रविवार की रात्रि करीब 35 लोग फंसे हुए थे। इसमें से कुछ लोग बिहार के रोहतास जिला के थें तो कुछ लोग कांडी प्रखंड के थें।

उक्त ग्रामीण टापुनुमा जगह पर रहकर खेतीबाड़ी का काम करते थे। सुचना पर जिला प्रशासन भी अलर्ट हो गया। मौके पर उपायुक्त शेखर जमुआर, पुलिस अधीक्षक दीपक पांडे, पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव सहित बंशीधर अनुमंडल पदाधिकारी एवं केतार बीडीओ विकास कुमार रात्रि में ही मौजूदा स्थिती का जायजा लेने पहुंचे।

गढ़वा जिला प्रशासन ने पूरे मामले में एनडीआरएफ से संपर्क किया और बिहार के रोहतास जिला के प्रशासन से भी संपर्क किया गया। जिसके बाद एनडीआरएफ ने रोहतास इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सोन नदी के डीला पर फंसे 40 से ज्यादा ग्रामीणों को बाहर निकालासभी ग्रामीणों को रोहतास इलाके में पहुंचा दिया गया है।

नदी में अचानक आए उफान के कारण लोहरगाड़ा और मेरौनी गांव के कमलेश चौधरी, शांति देवी, सुरेश चौधरी, सुनती देवी, भगमनिया देवी, मंगल चौधरी समेत कई अन्य ग्रामीण फंसे थे. स्थानीय ग्रामीण कमलेश के अनुसार जहां ग्रामीण फंसे थे, वहां पानी लगभग घुटनों तक पहुंच गया है. ग्रामीणों की सूचना पर गढ़वा डीसी शेखर जमुआर ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कराया। सभी को एनडीआरएफ की टीम द्वारा आज सुबह करीब 8:00 बजे बाहर निकल गया है। इस घटना में किसी प्रकार की जान माल की क्षति नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *