बेतला/बरवाडीह (लातेहार):- बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र के बेतला पंचायत अंतर्गत अखरा के बहुवरिया टोला, आदिम जनजाति बहुल इलाके में कई माह से जलमिनार खराब हो जाने से स्थानीय लोगों को पेजयल की भारी किल्लत हो गई है। वहीं न्यूज़ कवरेज के दौरान स्थानीय वार्ड सदस्य राजेन्द्र परहिया बताते हैं कि यह मेरे घर के पास लगा जलमिनार कई माह से खराब है। जिससे आसपास के लोगों के लिए भारी समस्या उत्पन्न हो गई है। पीने का साफ पानी भी नसीब नहीं हो रहा है। लोग कुवा डोढा क्षेत्र के आजू-बाजू से पानी लाकर पीने को मजबूर हैं। इस खराब जलमिनार को ठीक कराने पर किसी का ध्यान आकर्षित नहीं हो रहा है। वार्ड सदस्य राजेन्द्र परहिया ने प्रखंड के संबंधित पदाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी से आग्रह किया है कि खराब पड़े जलमिनार को ठीक कराने में सार्थक पहल कर, मदद मुहैया कराई जाए।