सिल्ली :- सहारा श्री सुब्रत रॉय के निधन पर मुरी में कार्यकर्ताओं के बीच शोक की लहर दौड़ पड़ी। सभी कार्यकर्ता नि :शब्द और मायूस होकर मुरी फ्रेंचाइजी ऑफिस में अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दिए ।
फ्रेंचाइजी गार्जियन गौरांग कोईरी के अनुपस्थिति में श्रद्धांजलि सभा में मीटिंग का संचालन सी.एफ.एम –2 सदानंद सोनार ने किया तथा उन्होंने कहा कि हमारे महान अभिभावक जिन्होंने हम सभी सहारियनों को अस्तित्व प्रदान किए माननीय सहाराश्री अब हमारे बीच नहीं रहे, मात्र 2000 हजार रूपए ,दो कुर्सी एक टेबल, एक स्कूटर और तीन व्यक्तियों के द्वारा 1978 में गोरखपुर से शुरू किया गया सहारा आज विश्व का विशालतम परिवार में परिणीत हो चुकी है,
इनके साथ मंच में आसीन पतराहातु फ्रेंचाइजी गार्जियन राजेश कोइरी ने मुख्यलाय से आए शोक संदेश को पढ़ कर सुनाया तथा बंता फ्रेंचाइजी गार्जियन उत्तम महतो ने कहा कि जो भी कार्यकर्त्ता सहाराश्री के आदर्श पर चले उनका जीवन स्तर हमेशा ऊंचा उठता रहा।
इसी क्रम में मनोज कुमार, अमित कुमार, चंद्रशेखर महतो, प्रदीप महतो ने भी अपनी बातें रखी।
श्रद्धांजलि सभा में दशरथ कोइरी,वासुदेव महतो, रथू महतो, अखिल महतो, जितेंद्र सोनार, अशोक रजक, विनोदानंद महतो, पवन महतो, अनीता देवी, योगेन्द्र कोइरी, राजेश कोइरी, चंदन कोइरी समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।