---Advertisement---

‘हमने सभी 214 बंधकों को मार डाला’, बलोच विद्रोहियों का बड़ा दावा

On: March 15, 2025 5:14 AM
---Advertisement---

Pakistan Train Hijack: बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ट्रेन हाइजैकिंग के दौरान बंधक बनाए सभी 214 पाकिस्तान सैन्य कर्मियों को मार डालने का दावा किया है। शुक्रवार को जारी किए गए बयान में विद्रोही संगठन ने कहा कि उसने उसने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर कब्ज़ा करने के दौरान पकड़े गए सभी 214 पाकिस्तानी सैन्य बंधकों को मार डाला है। BLA ने पाकिस्तान पर अपनी मांगों को अनदेखा करने और बंधकों की रिहाई के लिए गंभीर बातचीत में शामिल होने से इनकार करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सेना और पाक सरकार की इसी जिद के चलते सभी 214 बंधकों को मार दिया गया है। इसके जिम्मेदार वो लोग खुद हैं।

विद्रोहियों ने कहा कि BLA ने हमेशा युद्ध के सिद्धांतों और अंतरराष्ट्रीय कानून के मुताबिक काम किया है, लेकिन पाकिस्तानी सरकार ने अपने सैनिकों की जान बचाने की बजाय उन्हें युद्ध की भेंट चढ़ाना सही समझा। इसके साथ ही विद्रोहियों ने ये भी बताया कि पाकिस्तानी सेना के साथ संघर्ष में उनके 12 जवानों की मौत हो गई है, जिन्हें वो श्रद्धांजलि देते हैं। BLA का कहना है कि उसके लोगों ने दुश्मन के बलिदान दिया। BLA ने अपने जवानों को शहीद का दर्जा देते हुए उन्हें स्वतंत्रता सेनानी करार दिया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now