बरवाडीह(लातेहार):- जिले के उपायुक्त हिमांशु मोहन के निर्देश पर शुक्रवार को बरवाडीह प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय ने साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया। जहां प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न अलग-अलग जगहों से पहुंचे ग्रामीणों की समस्यायों से रुबरु होते हुए क्रमवार तरीके से प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय ने जनता दरबार में पहुंचे ग्रामीणों की राशन पेंशन अबुआ आवास योजना, रोजगार कार्ड, भूमि संबंधित प्राप्त आवेदनों का जल्द से जल्द निष्पादन करने हेतु जांचोपरांत शिकायतों का समाधान करने का आश्वासन दिया। वहीं मौके पर बीस सूत्री सदस्य शशि भूषण तिवारी उपस्थित थे।