---Advertisement---

इंडिया गठबंधन से कांग्रेस को आम आदमी पार्टी के बाहर करने के मुद्दे पर प० बंगाल सीएम ममता बोली..!

On: December 27, 2024 7:21 AM
---Advertisement---

दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच जंग छिड़ गई है। माजरा यह है कि कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को देशद्रोही कह दिया है। इसके बाद से इंडिया गठबंधन में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच जुबानी चेंज इस कदर बढ़ गई है कि आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस आलाकमान को चैलेंज कर दिया है कि 24 घंटे के अंदर अजय माकन पर कार्रवाई करें वरना कांग्रेस को गठबंधन से बाहर का रास्ता दिखाने के लिए वे अन्य दल के नेताओं के साथ बात करेंगे। इसी बीच जब तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से गुरुवार को सवाल पूछा गया.उन्होंने इस सवाल का साफ जवाब नहीं दिया. ममता ने जवाब दिया कि मैं यहां राजनीतिक सवाल का जवाब नहीं दे सकती. मैं सभी राजनीतिक दलों का बहुत सम्मान करती हूं. मैं सभी को नए साल की शुभकामनाएं देती हूं. आइए हम सभी के लिए नया साल खुशियों से भरा हो.

बता दें कि इसके पहले तृणमूल कांग्रेस ने कांग्रेस के इंडिया गठबंधन को नेतृत्व करने की क्षमता पर सवाल उठाया था. एक इंटरव्यू में ममता बनर्जी ने कहा था कि यदि उन्हें मौका दिया जाए, तो वह इंडिया गठबंधन का नेतृत्व देने के लिए तैयार हैं.

वहीं, तृणमूल कांग्रेस के लोकसभा में नेता सुदीप बंद्योपाध्याय ने संसद सत्र के दौरान कांग्रेस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस ने विपक्ष की भूमिका नहीं निभाई थी. संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के बीच दूरियां खुलकर सामने आई थी.

ममता बनर्जी 30 दिसंबर को करेंगे संदेश खाली का दौरा

इस दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में ममता बनर्जी ने कहा, ”चुनाव से पहले कई लोगों ने मुझसे पूछा, दीदी, क्या आप संदेशखाली जाएंगी? मैने कहा था कि मैं बाद में जाऊंगी.” उन्होंने कहा कि 30 दिसंबर को दोपहर 1 बजे सरकारी वितरण कार्यक्रम के लिए संदेशखाली जाऊंगी. विभिन्न सरकारी सेवाएं लोगों को सौंपी जाएंगी. 20 हजार लोगों को सरकारी सेवाएं दी जाएंगी.

इसी साल जनवरी की शुरुआत में संदेशखाली के तृणमूल नेता शेख शाहजहां के घर की तलाशी के दौरान ईडी पर हमला हुआ था. इसके बाद शाहजहां पर एक के बाद एक आरोप लगते गए. महिलाएं सड़कों पर उतर आईं. यहां तक कि विपक्ष ने संदेशखाली की घटना को लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए भी इस्तेमाल किया. तब ममता बनर्जी ने कहा कि वह बाद में संदेशखाली जाएंगी. वहीं, गुरुवार को उन्होंने कहा कि वह 30 दिसंबर को संदेशखाली में सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी.

गंगासागर मेला भी जाएंगी 6 दिसंबर को

मुख्यमंत्री ने जिले के लोगों की आय बढ़ाने के नये फैसले की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कोलकाता को छोड़कर सभी जिलों के मुख्यालयों पर एक बड़ा शॉपिंग मॉल बनाया जाएगा. सरकार एक एकड़ जमीन देगी. दो मंजिलें सेल्फ हेल्प ग्रुप को दी जाएंगी. इसके ऊपर सिनेमाघर, कार पार्किंग और नीचे फूड कोर्ट होगा.

मुख्यमंत्री ने गंगासागर मेले का जिक्र करते हुए कहा, ”मैं छह जनवरी को गंगासागर जाऊंगी. मैं सबसे पहले भारत सेवाश्रम जाऊंगी.” ममता ने कहा कि विश्व व्यापार सम्मेलन 5 और 6 फरवरी को होगा.

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now