---Advertisement---

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस को मिली जान से मारने की धमकी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

On: January 9, 2026 8:21 AM
---Advertisement---

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस को गुरुवार  (8 जनवरी) रात एक ईमेल के माध्यम से जान से मारने की धमकी मिलने के बाद सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत कर दिया गया है। राजभवन (लोक भवन) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस घटना की पुष्टि की है।


अधिकारी के अनुसार, धमकी भरे ईमेल में भेजने वाले ने राज्यपाल को बम से उड़ा देने की बात लिखी थी, जिससे सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। ईमेल मिलने के तुरंत बाद आधी रात को राज्यपाल की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा बलों के वरिष्ठ अधिकारियों की एक आपात बैठक बुलाई गई, जिसमें स्थिति की समीक्षा कर आवश्यक कदम उठाने का फैसला किया गया।


बताया गया है कि आरोपी ने ईमेल में अपना मोबाइल नंबर भी साझा किया है। इस मामले की जानकारी राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को दे दी गई है और आरोपी की शीघ्र पहचान कर गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी पूरे घटनाक्रम से अवगत करा दिया गया है।
राज्यपाल को मिली धमकी को गंभीरता से लेते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी इसकी सूचना भेजी गई है। सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए राज्य पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) संयुक्त रूप से मोर्चा संभाले हुए हैं। सुरक्षा एजेंसियां ई-मेल भेजने वाले की पहचान में जुटी हुई हैं। इसके लिए साइबर सेल की भी मदद ली जा रही है। साथ ही आईपी एड्रेस और उसके स्त्रोत का पता लगाया जा रहा है, जिससे आरोपी को पकड़ा जा सके।


गौरतलब है कि राज्यपाल सीवी आनंद बोस को पहले से ही जेड-प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है। ताजा घटनाक्रम के बाद उनकी सुरक्षा को और पुख्ता किया गया है और अब लगभग 60 से 70 केंद्रीय सुरक्षाकर्मी उनकी हिफाजत में तैनात किए गए हैं। सुरक्षा एजेंसियां मामले की जांच में जुटी हैं और हर पहलू पर नजर रखी जा रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now