---Advertisement---

वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन ने 29 साल की उम्र में लिया संन्यास, लिखा भावुक नोट

On: June 10, 2025 2:33 AM
---Advertisement---

Nicholas Pooran Retirement from International Cricket: वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज निकोलस पूरन ने महज 29 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करके क्रिकेट जगत को चौंका दिया। बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट से अलग होने के बाद पूरन दुनिया भर के क्रिकेट लीग में खेलते हुए नजर आएंगे।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट के जरिए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह फैसला लेना बहुत मुश्किल था, लेकिन उन्होंने काफी सोच-विचार के बाद यह निर्णय लिया है। निकोलस पूरन ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘मरून जर्सी पहनना, राष्ट्रगान के लिए खड़ा होना और हर बार मैदान पर अपना सब कुछ देना। मेरे लिए इसका क्या मतलब है, इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘टीम का कप्तान बनना एक ऐसा सम्मान है जिसे मैं हमेशा अपने दिल के करीब रखूंगा।’

निकोलस पूरन का जन्म 2 अक्टूबर 1995 को त्रिनिदाद और टोबैगो में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2016 में वेस्टइंडीज के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से की थी। गेम चेंजर के नाम से विख्यात हुए निकोलस पूरन ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज़्यादा 106 मैच खेलने वाले वेस्टइंडीज़ के खिलाड़ी हैं और उनके नाम 2,275 रन दर्ज है। टी-20 इंटरनेशनल में पूरन वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। मैदान पर उनके प्रदर्शन और टीम के भीतर उनके प्रभाव ने वेस्टइंडीज़ क्रिकेट पर एक स्थायी प्रभाव डाला है। टी-20 इंटरनेशनल के अलावा पूरन ने वेस्टइंडीज के लिए 61 वनडे मैच खेले हैं और कुल 1983 रन बनाने में सफल रहे हैं। पूरन के नाम वनडे में तीन शतक और 11 अर्धशतक दर्ज है। वहीं, टी-20 इंटरनेशनल में पूरन ने 11 अर्धशतक जमाए हैं। बता दें कि निकोलस पूरन को अपने इंटरनेशनल करियर में कभी भी टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला। वहीं, अबतक ओवरऑल टी-20 में पूरन ने 398 मैच खेले हैं और कुल 9166 रन बनाने में सफलता हासिल की है। टी-20 में तीन शतक और 56 अर्धशतक दर्ज है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now