---Advertisement---

पश्चिम सिंहभूम: आवारा कुत्ते ने किया हमला, 6 महीने की बच्ची को नोचकर मार डाला

On: August 11, 2024 3:45 PM
---Advertisement---

पश्चिम सिंहभूम: रविवार की सुबह मनोहरपुर थाना क्षेत्र के गोपीपुर गांव में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां एक आवारा कुत्ते के काटने से अजय हो की 6 माह की बच्ची रितिका हो की मौत हो गई है। घटना के वक्त बच्ची घर में अकेली थी क्योंकि उसकी मां बिनीता और पिता अजय कुछ काम से बाहर गए हुए थे। घटना को लेकर बच्ची के परिजनों ने बताया कि बच्ची की दादी ने उसे तेल लगाकर घर के बरामदे पर सुला दिया। उसके बाद वह घर से कुछ दूर किसी काम से चली गई।

इसी बीच मौका पाकर एक आवारा कुत्ता घर पर आया और बच्ची को सोता देख उसे नोचने लगा। जब तक घरवाले और आस-पास के लोग बच्ची के पास पहुंचते, कुत्ता उसे बुरी तरह जख्मी कर चुका था, जब बच्ची की बिनीता की नजर पड़ी तो वह शोर मचाने लगी, जिसके बाद ग्रामीणों ने कुत्ते को मारने के लिए दौड़ाया, तब तक कुत्ता मौके से भाग चुका था।

आनन-फानन में रितिका को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि इलाके में कुत्तों के काटने की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं। ग्रामीणों में कुछ लोग ऐसे हैं, जो आवारा कुत्तों को खाना खिलाते हैं। हाल ही में मनोहरपुर में पागल कुत्तों के हमलों के बाद ग्रामीणों ने दो कुत्तों को मार डाला था। इस घटना से गांव के लोगों में कुत्ते के आतंक से फिर से दहशत मच गया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now