पटना: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित राजकीय समारोह के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ताली बजाना शुरू कर दिया। पटना के गांधी घाट पर राजकीय समारोह का आयोजन किया गया था। इस दौरान गार्ड ऑफ ऑनर दिया जा रहा था, तभी नीतीश कुमार ने ताली बजाना शुरू कर दिया। वहीं बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव ने इशारों में उन्हें ऐसा करने से रोका। यह घटना अब सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है। वहीं मामले पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ दर्शकों का तर्क है कि मुख्यमंत्री का ताली बजाना एक साधारण चूक थी, जबकि अन्य ने इस मामले पर अलग-अलग राय व्यक्त की है। इस फुटेज के तेज़ी से प्रसार ने न केवल नेटिज़न्स का ध्यान खींचा है, बल्कि राजनीतिक हलकों में भी चर्चाओं को हवा दी है।
पूरे मामले में जनता दल यूनाइटेड ने चुप्पी साध ली है। प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने मानसिक हालात को लेकर सवाल उठाया है। प्रशांत किशोर के सोशल मीडिया हैंडल बात बिहार ने पोस्ट लिखकर पूछा है- गांधी जी की श्रद्धांजलि सभा में नीतीश बजाने लगे ताली, क्या मुख्यमंत्री की मानसिक स्थिति ठीक है? आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने पत्रकारों से कहा है कि नीतीश कुमार का दिमाग खराब हो गया है. नीतीश गांधी की पुण्यतिथि को मजाक बना रहे हैं।