---Advertisement---

बोकारो: बेटों ने घर से निकाला तो नदी में कूद गया वृद्ध पिता, खोजबीन जारी

On: July 14, 2025 1:43 PM
---Advertisement---

बोकारो: जिले के बेरमो थाना क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, खेतको गांव के रहने वाले 70 वर्षीय जीतन साव ने रविवार रात 8 बजे जारंगडीह-खेतको पुल से उफनती दामोदर नदी में छलांग लगा दी। तेज बारिश और नदी में भारी बहाव के कारण अब तक उनका कोई पता नहीं चल पाया है।


परिजनों और स्थानीय लोगों ने बताया कि घरेलू विवाद के कारण उन्होंने यह कदम उठाया। जानकारी के मुताबिक जीतन साव के तीन बेटे हैं। तीनों बारी-बारी से उन्हें खाना खिलाते थे। रविवार को खाना खाने के बाद जब वे एक बेटे के घर सोने गए तो उसने दरवाजा बंद कर दिया। दुखी होकर जीतन साव गुस्से में घर से निकल गए और पुल पर जाकर कुछ देर बैठने के बाद नदी में छलांग लगा दी। देर रात तक परिजनों के साथ आसपास के लोग उसे ढूंढने का प्रयास करते रहे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now