---Advertisement---

नशेबाजी का विरोध करने पर नेत्रहीन भाई को इतना मारा कि भेजा बाहर निकल आया, जबड़ा भी टूटा

On: December 6, 2025 12:17 PM
---Advertisement---

कानपुर: उत्तरप्रदेश के कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां शराब की लत के कारण परिवार में ही खौफनाक हत्या हुई। गुरुवार को घर में नशेबाजी का विरोध करने पर छोटे भाई ने अपने बड़े भाई कुंदन सिंह (45) की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना में छोटे भाई चंदन ने अपने साथी राजू चौरसिया के साथ मिलकर कुंदन पर ईंट और साबड़ से हमला किया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया कि कुंदन सिंह के सिर की हड्डियां टूट गई थीं, भेजा बाहर आ गया था, जबड़े के कई हिस्से क्षतिग्रस्त थे और हाथ भी टूट गए थे। पुलिस ने आरोपी साथी राजू चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य हत्यारा चंदन अभी फरार है। उसे पकड़ने के लिए तीन पुलिस टीमों को लगाया गया है।

परिवार के अनुसार, कुंदन सिंह बर्रा क्षेत्र के विश्वबैंक निवासी थे और मोतियाबिंद के कारण पूरी तरह नेत्रहीन हो चुके थे। उनका छोटा भाई चंदन लखनऊ में टाइल्स फिटिंग का काम करता था और शराब का आदी था। चंदन अक्सर हफ्ते में एक-दो बार घर आता और घर में ही शराब पीने लगता। कुंदन सिंह का विरोध करना उसके लिए समस्या बन जाता था।

परिवार की बहन कंचन ने बताया कि बुधवार को दिन में ही चंदन और उसका साथी घर में शराब पी रहे थे। कुंदन के विरोध करने पर दोनों ने चाकू से हमला किया, लेकिन पारिवारिक कारणों से पुलिस को तत्काल सूचना नहीं दी गई। रात में चंदन और उसका साथी वापस घर आए और ऊपर सो रहे कुंदन सिंह पर ईंट और साबड़ से हमला किया।

बर्रा इंस्पेक्टर रविंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपियों ने पूरी योजना के तहत बेहद बेरहमी से वारदात को अंजाम दिया। पोस्टमॉर्टम में सिर पर कई गंभीर चोटों को मौत का कारण बताया गया है।

बड़े भाई विनोद ने बताया कि चंदन पहले भी अपराध में लिप्त रहा है। तीन साल पहले गोविंद नगर में उसने एक युवक पर जानलेवा हमला किया था और हत्या के प्रयास के आरोप में जेल भी गया था। हाल ही में जमानत मिलने के बाद वह लखनऊ में काम कर रहा था।

पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now