गुजरात: गुजरात के IAS ऑफिसर रंजीत कुमार जे की पत्नी सूर्या जे (45) तमिलनाडु की रहने वाली थी। वह तमिलनाडु के ही एक गैंगस्टर के साथ भाग गई थी। वहां एक बच्चे के अपहरण के मामले में भी वह शामिल थी। लेकिन जब वह वापस आई तो उसे आईएएस के गांधीनगर स्थित घर के दरवाजे पर ही रोक दिया गया। आईएएस के निर्देश अनुसार स्टाफ ने उसे घर के अंदर जानने नहीं दिया। इसी बात से नाराज सूर्या ने घर के दरवाजे पर ही जहर खा लिया। इतना ही नहीं जहर खाने के बाद उसने खुद एम्बुलेंस सर्विस को फोन भी किया। उसे हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका। सूर्या जे के पास पुलिस को तमिल में लिखा एक कथित सुसाइड नोट मिला है।
IAS रंजीत कुमार गुजरात विद्युत विनियामक आयोग (जीईआरसी) के सचिव हैं। जब यह घटना हुई तब रंजीत कुमार घर पर नहीं थे। वह अपनी पत्नी सूर्या के साथ तलाक की अर्जी को अंतिम रूप देने के लिए बाहर गए थे। काफी समय से दोनों पति-पत्नी अलग-अलग रह रहे थे।