जमशेदपुर: जमीन विवाद को लेकर रविवार को एक 26 वर्षीय युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान सिरकाटोला बारीडीह गांव निवासी जगदीश हेम्ब्रम के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह जगदीश ने अपनी ही जमीन पर कुछ लोगों को पेड़ काटते देखा और इसका विरोध किया। इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया। देखते ही देखते मामला इतना उग्र हो गया कि पेड़ काटने आए लोगों ने लाठियों और कुल्हाड़ी से जगदीश पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही एमजीएम थाना प्रभारी सचिन कुमार दास पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया। मृतक की पत्नी के बयान पर भारतीय दंड संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि इस घटना में मृतक और आरोपी आपस में दूर के रिश्तेदार हैं। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। फिलहाल पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।
जमशेदपुर: पेड़ काटने से रोका तो चली लाठी-कुल्हाड़ी, युवक की बेरहमी से हत्या; दो गिरफ्तार

