---Advertisement---

जमशेदपुर: पेड़ काटने से रोका तो चली लाठी-कुल्हाड़ी, युवक की बेरहमी से हत्या; दो गिरफ्तार

On: September 14, 2025 9:38 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: जमीन विवाद को लेकर रविवार को एक 26 वर्षीय युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान सिरकाटोला बारीडीह गांव निवासी जगदीश हेम्ब्रम के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह जगदीश ने अपनी ही जमीन पर कुछ लोगों को पेड़ काटते देखा और इसका विरोध किया। इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया। देखते ही देखते मामला इतना उग्र हो गया कि पेड़ काटने आए लोगों ने लाठियों और कुल्हाड़ी से जगदीश पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही एमजीएम थाना प्रभारी सचिन कुमार दास पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया। मृतक की पत्नी के बयान पर भारतीय दंड संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि इस घटना में मृतक और आरोपी आपस में दूर के रिश्तेदार हैं। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। फिलहाल पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now