---Advertisement---

मुस्तफिजुर रहमान को KKR ने निकाला तो बौखलाया बांग्लादेश, IPL के प्रसारण पर लगाई रोक

On: January 5, 2026 6:54 PM
---Advertisement---

ढाका: बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर किए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) द्वारा मुस्तफिजुर को रिलीज किए जाने के बाद बांग्लादेश में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है। बांग्लादेश सरकार ने सोमवार, 5 जनवरी 2026, को एक अहम कदम उठाते हुए देश में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के प्रसारण और डिजिटल स्ट्रीमिंग पर अनिश्चितकालीन रोक लगा दी है। इस संबंध में बांग्लादेश के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सभी स्थानीय टीवी चैनलों को आधिकारिक पत्र जारी किया है। पत्र में कहा गया है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के निर्देश के बाद मुस्तफिजुर रहमान को 26 मार्च 2026 से शुरू होने वाले आईपीएल सीजन के लिए KKR टीम से बाहर कर दिया गया, जबकि इस फैसले के पीछे कोई स्पष्ट और तर्कसंगत कारण सामने नहीं आया है।

फैसले से बांग्लादेशी जनता आहत

सरकारी आदेश में यह भी उल्लेख किया गया है कि इस निर्णय से बांग्लादेश की जनता की भावनाएं आहत हुई हैं। ऐसे हालात में, अगले आदेश तक आईपीएल से जुड़े सभी मैचों, कार्यक्रमों और प्रोमोशन का प्रसारण रोकने का अनुरोध किया गया है। आदेश को जनहित में और सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति के बाद जारी बताया गया है।

KKR ने मुस्तफिजुर को 9.2 करोड़ में खरीदा था

गौरतलब है कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2026 ऑक्शन में मुस्तफिजुर रहमान को 9.2 करोड़ रुपये में खरीदा था। हालांकि, बाद में KKR ने बीसीसीआई के निर्देश का हवाला देते हुए खिलाड़ी को रिलीज करने की जानकारी दी।

भारत में विरोध और बढ़ता विवाद

बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हुई कथित हिंसा को लेकर भारत में मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल टीम में शामिल किए जाने का विरोध शुरू हुआ था। यह विरोध धीरे-धीरे उग्र होता चला गया, जिसके बाद बीसीसीआई ने स्थिति को देखते हुए KKR को मुस्तफिजुर को रिलीज करने का निर्देश दिया।

BCB का पलटवार, T20 वर्ल्ड कप पर भी असर

इस पूरे घटनाक्रम के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने भी सख्त रुख अपनाया है। बीसीबी ने ऐलान किया है कि वह टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी टीम भारत नहीं भेजेगा। बोर्ड का कहना है कि भारत में खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं हैं।

इतना ही नहीं, बीसीबी ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को पत्र लिखकर भारत में होने वाले अपने मैचों को श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग भी की है। बीसीबी ने मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से हटाए जाने को ही इस फैसले की मुख्य वजह बताया है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now