---Advertisement---

मझिआंव: जब शरीर पर साबुन लगाए हुए फरियादी से मिलने पहुंचे नेता जी

On: September 29, 2024 1:09 PM
---Advertisement---

मझिआंव (गढ़वा): नगर पंचायत क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक नेता जी नहाते हुए किसी व्यक्ति की बात सुनने के लिए घर से बाहर निकलते हुए देखे जा रहे हैं।

दरअसल मझिआंव नगर पंचायत के वर्तमान जनप्रतिनिधि नगर पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा देवी के बारे में लोगों कि यह धारणा है कि वह जिस स्थिति में होती हैं क्षेत्र के लोगों के लिए उसी अवस्था में मुलाकात कर लेती हैं। इधर जब से लोगों ने नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी मारुति नंदन सोनी का यह वायरल वीडियो देख कर इस पर कई तरह की टिप्पणी कर रहे हैं।

इधर इस संबंध में मारुति नंदन सोनी ने बताया कि यह वीडियो मेरे सहयोगी के द्वारा ऐसे ही बना लिया गया था। दरअसल सोमारु रजवार नामक एक व्यक्ति को पुत्र शोक था और वह शोक वस्त्र धारण किए हुए हमारे दरवाजे पर आ गए थे। उनकी व्यथा को देखते हुए मैं अपने वस्त्र की परवाह किए बिना साबुन लगाते हुए उनसे मिलने पहुंच गया और रविवार को उनको दिए गए आश्वाशन के अनुसार उनके यहां राशन ले कर गया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now