कपड़े की जगह वाशिंग मशीन से जब निकलने लगे नोट, ईडी की रेड में 2.54 करोड़ बरामद

ख़बर को शेयर करें।

एजेंसी:फेमा के मामले में मकरोनियन शिपिंग एंड लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड और इसके निदेशक विजय कुमार शुक्ला, संजय गोस्वामी और इनकी अन्य कंपनियों पर प्रवर्तन निदेशालय की छापामारी में 2.54 करोड़ रुपए बरामद हुए हैं। खास बात यह है कि इसमें से रकम के कुछ हिस्से वाशिंग मशीन से निकले जो की वाशिंग मशीन में छुपा कर रखे गए थे। छापामारी में कई कई डिजिटल उपकरण और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए।

लक्ष्मीटन मैरीटाइम, हिंदुस्तान इंटरनेशनल, राजनंदिनी मेटल्स लिमिटेड, स्टवार्ट अलॉयज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड; एमएस भाग्यनगर लिमिटेड, विनायक स्टील्स लिमिटेड, वशिष्ठ कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं. इनके डायरेक्टर और पार्टनर संदीप गर्ग, विनोद केडिया के दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई, कुरुक्षेत्र और कोलकाता के ठिकानों पर रेड हुई.

बताया जा रहा है कि ईडी द्वारा ये तलाशी पिछले कुछ दिनों में दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई, कोलकाता और हरियाणा के कुरुक्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर की गई, हालांकि, ईडी ने यह खुलासा नहीं किया कि वॉशिंग मशीन में रखी नकदी कहां से बरामद की गई.

ईडी ने एक बयान में कहा कि कैपरीकोरनियान शिपिंग एंड लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड जैसी कंपनियों और इसके निदेशकों विजय कुमार शुक्ला और संजय गोस्वामी तथा संबंधित कंपनियों के परिसरों में तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान 2.54 करोड़ रुपये ‘बेहिसाब’ नकदी मिले. इसका एक हिस्सा ‘वाशिंग मशीन’ में छिपा कर रखा गया था.

भारत के बाहर विदेशी करेंसी भेजने का आरोप

ईडी की जांच में पता चला की ये संस्थाएं बड़े पैमाने पर भारत के बाहर विदेशी करेंसी भेजने में शामिल हैं जो कि विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) का उल्लंघन है. जांच में पता चला है कि गैलेक्सी शिपिंग एंड लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड, सिंगापुर और होरिजोन शिपिंग एंड लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड सिंगापुर, इन दोनों विदेशी संस्थाओं का मैनेजेंट एंथनी डी सिल्वा द्वारा किया जाता है.

फर्जी माल ढुलाई के नाम पर करोड़ों की लेनदेन

छापेमारी के दौरान पता चला कि मकरोनियन शिपिंग एंड लॉजिस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेड और लैक्समिटन मैरीटाइम के जरिए जैसी शेल कंपनियों की मदद से फर्जी माल ढुलाई और अन्य कामों के नाम पर सिंगापुर स्थित संस्थाओं को 1800 करोड़ रुपए दिए गए. इन सेल कंपनियों के नाम नेहा मेटल्स, अमित स्टील ट्रेडर्स, ट्रिपल एम मेटल एंड अलॉयज, एचएमएस मेटल हैं.

ईडी ने 47 बैंक खातों को किया फ्रीज

ईडी ने इसमें शामिल संस्थाओं के 47 बैंक खातों को भी फ्रीज कर दिया है ताकि किसी प्रकार का कोई ट्रांजेक्शन नहीं किया जा सके. इस मामले के तह तक जाने के लिए ईडी बरामद दस्तावेजों और उपकरण की जांच कर रही है. ऐसे में संभावना है कि आगे चलकर बरामद दस्तावेज और उपकरणों से इन कंपनियों के खातों की ओर से किए गए ट्रांजेक्शन से बड़े खुलासे हो सकते हैं.

Satyam Jaiswal

रांची: फिरौती के लिए रची स्कूली छात्रा के अपहरण की साजिश, चार गिरफ्तार

रांची: जिले में बुधवार को हुए स्कूली छात्रा अपहरण कांड में शामिल चार अपराधियों को…

4 hours

गढ़वा: एसडीएम ने नगर पंचायत का किया औचक निरीक्षण, विकास कार्यो में मिलीं खामियां

गढ़वा: उपायुक्त गढ़वा के निर्देश पर सदर एसडीएम संजय कुमार द्वारा आज नगर पंचायत मझिआंव…

4 hours

नितिन गडकरी से मिले सांसद मनीष जायसवाल, हजारीबाग में रिंग रोड निर्माण और सुल्ताना-सिमरिया-चतरा मार्ग के चौड़ीकरण के लिए किया आग्रह

रांची: संसद भवन में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से हजारीबाग सांसद…

4 hours

पीपीपी मोड में कौशल विकास को दिया जाएगा बढ़ावा : चमरा लिंडा

रांची: कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने बुधवार को चान्हों प्रखंड स्थित नर्सिंग कौशल कॉलेज का…

4 hours

रांची: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की यात्रा को लेकर कई इलाके नो फ्लाइंग जोन घोषित

रांची: 31 जुलाई से 1 अगस्त को भारत की माननीय राष्ट्रपति महोदया का रांची में…

5 hours

मंईयां सम्मान योजना को विश्व बैंक ने सराहा, सीएम हेमंत सोरेन से मिला प्रतिनिधिमंडल

रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से आज नई दिल्ली स्थित झारखंड भवन में विश्व बैंक के…

5 hours