---Advertisement---

जब लालू के बड़े लाल तेज प्रताप के सामने ही लालटेन और तेजस्वी जिंदाबाद के नारे लगने लगे,फिर की पत्थर बाजी और खदेड़ा

On: October 30, 2025 10:16 AM
---Advertisement---

राष्ट्रीय जनता दल पर लगाया गया आरोप

हाजीपुर: छठ के बाद बिहार की राजनीति में और गर्माहट आ गई है. आरोप प्रत्यारोप का दौरा जारी है. यहां तक की चुनाव प्रचार के दौरान मारपीट की भी खबर आ रही है। मामला। वैशाली के महनार विधानसभा क्षेत्र से आ रही है जहां बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के पूर्व अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को भारी विरोध और फजीहत का सामना करना पड़ा। उनके अपने ही पार्टी के समर्थकों ने उनके काफिले का जमकर विरोध किया, ‘तेजस्वी यादव जिंदाबाद’ और ‘लालटेन छाप जिंदाबाद’ के नारे लगाए तथा पत्थरबाजी तक की।
यह घटना तब घटी जब तेज प्रताप यादव हेलिकॉप्टर से महनार पहुंचे थे। वह हीरानंद उच्च विद्यालय के प्रांगण में जनशक्ति जनता दल (JJD) के उम्मीदवार महनार बिधानसभा से जय सिंह राठौर के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे।
सभा के बाद, जब वे सड़क मार्ग से अपने गृहक्षेत्र महुआ के लिए निकले, तभी RJD के कथित समर्थकों ने उन पर हमला बोल दिया। आक्रोशित भीड़ ने उनके काफिले को कुछ दूर तक खदेड़ा और उनकी गाड़ियों पर पत्थरबाजी की।

RJD पर लगाया आरोप

JJD प्रत्याशी जय सिंह राठौर ने इस घटना का पूरा दोष RJD पर मढ़ते हुए कहा कि यह एक साजिश के तहत अंजाम दी गई घटना है। उन्होंने आरोप लगाया, “राजद के चार-पांच गुंडों ने हमारी गाड़ी पर पत्थर चलाए और नारेबाजी की।” राठौर ने यह भी कहा कि RJD उम्मीदवार रविंद्र सिंह जंगल राज स्थापित करना चाहते हैं और चुनाव हारने पर इसी तरह के हमले करवाते हैं। उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है।
इस घटना ने महनार विधानसभा सीट पर चुनावी माहौल को और गर्म कर दिया है। यह घटना पारिवारिक और राजनीतिक रूप से RJD में चल रहे आंतरिक तनाव को भी उजागर करती है, जहां तेज प्रताप यादव का अपने ही पार्टी के समर्थकों द्वारा इस तरह का खुला विरोध देखने को मिला।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now