स्वतंत्रता दिवस: स्कूल में छात्रों को नहीं मिली मिठाई, दौड़ा-दौड़ा कर शिक्षकों की पिटाई
बिहार: अक्सर कुछ ना कुछ को लेकर सुर्खियों में रहता है इसी बीच खबर आ रही है कि बक्सर जिले के मुरार के इंटर स्तरीय हाई स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडोतोलन किया गया लेकिन छात्रों के बीच जलेबी नहीं बांटी गई। जिस छात्र आक्रोशित हो गए और शिक्षक से पहले सवाल जवाब दिया इसी दौरान मामला इस कदर बिगड़ गया कि छात्रों ने शिक्षक को दौड़ा दौड़ा कर पीटा।
खबर यह भी आ रही है कि यहां तक कि छात्रों ने स्कूल से लौट रहे शिक्षकों के घरों के रास्तों में घात लगाकर शिक्षकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।
इस बात की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची प्रिंसिपल और शिक्षकों को पुलिस स्टेशन बुलाया है।
छात्रों का आरोप है कि प्रतिवर्ष 15 अगस्त 26 जनवरी को स्कूल के छात्र-छात्राओं के अलावा गांव के भी बच्चे विद्यालय में जमा होते हैं इस बार संख्या अधिक होने के कारण मिठाई देने के बजाय शिक्षक दुर्व्यवहार कर भगाने लगे।
इसके बाद विवाद हो गया और मारपीट होने लगी। स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस बाबत इतला किया और पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया।
इस घटना में शिक्षक और छात्रों को हल्की चोटें भी आई हैं।घटना के बाद नाराज शिक्षक छात्रों और गैर छात्रों के खिलाफ शिकायत करने थाने पहुँचे लेकिन थाने में अधिकारियो की व्यस्तता को देखते हुए वापस लौट गए।बताया जा रहा है कि थाना प्रभारी के विद्यालय के शिक्षकों शनिवार के दिन थाने पर बुलाया है।
- Advertisement -