---Advertisement---

बिहार विधानसभा चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग एक्शन में,जानें कब होगा!

On: June 2, 2025 9:42 AM
---Advertisement---

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग एक्शन मोड में आ गया है। सूत्रों का कहना है कि जल्द ही मुख्य चुनाव आयुक्त बिहार दौरा करेंगे। दीपावली और छठ को ध्यान में रखते हुए चुनाव की तिथि रखी जाएगी।

सूत्रों का कहना है कि दो या तीन चरण में बिहार विधानसभा के चुनाव हो सकते हैं। इधर इस सुगबुगाहट और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल अंदर ही अंदर तैयारी करने में जुट गए हैं। बिहार का सियासी माहौल गर्म हो गया। इधर लालू परिवार पर विपक्ष तेज प्रताप और अनुष्का का वीडियो वायरल होने के बाद हमलावर है।

इधर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास पासवान ) के सुप्रीमो और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के भी बिहार विधानसभा चुनाव जंग में कूदने की चर्चा है। पार्टी के कार्य करने की बैठक में इस पर सहमति बन गई है इधर चिराग पासवान ने कहा कि प्रस्ताव पर अभी चर्चा होना बाकी है। हालांकि उन्होंने बिहार के सीएम के बारे में कहा कि सीएम पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं है नीतीश कुमार ही कम रहेंगे और उनके चुनाव लड़ने पर पार्टी जो फैसला करेगी प्रस्ताव की चर्चा के बाद उस पर अमल करेंगे।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें