गढ़वा: मानसून के इंतज़ार में आसमान की ओर राह निहारे बैठे किसान, कब होगी बारिश…

Estimated read time 1 min read
Spread the love

गढ़वा :- गढ़वा जिले के विभिन्न क्षेत्रों के किसानों को मानसून बरसात का इंतज़ार है। मगर किसानों का इंतज़ार खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है, आधा जून माह भी बीत गया मगर अभी तक मानसून बरसात ने दस्तक नहीं दी है। किसान आसमान की ओर राह निहारे बैठे हैं। मालूम हो की किसानों के खेत खाली पड़े हुए हैं और आर्थिक रूप से टूट चुके किसानों को मानसून बरसात का बेसब्री से इंतज़ार है ताकि वह अपनी खेती बाड़ी का कार्य शुरू कर सके।

जिले के किसानों को यह चिंता सता रही है कि कहीं पिछले वर्ष की तरह यदि इस वर्ष भी कम वर्षा होती है तो किसानों को विभिन्न प्रकार के परेशानियों का सामना करना करना पड़ेगा। यदि सुखाड़ से इस वर्ष भी किसानों को राहत नहीं मिलती है तो वे खेती- किसानी के प्रति निराश भी हो सकते हैं। वहीं जानकारी देते हुए किसानों ने बताया है कि लंबे इंतज़ार के बाद वर्षा नहीं होने के कारण खेतो में दरारें आ गयी है, अगर वर्षा जल्द नहीं हुई तो दरारे के कारण खेत की उर्वरकता शक्ति खत्म हो सकती है साथ हीं किसानों ने बताया कि हमारा समस्त जीवनयापन खेती-किसानी से हीं जुड़ा हुआ है अगर इस वर्ष भी वर्षा नहीं हुई तो हम काल के गाल में चले जायेंगे। इस तरह किसानों ने अपनी हाल बताते हुए वर्षा के प्रति निराशा जताई।

बिशुनपुरा / अजीत कुमार रंजन