---Advertisement---

मंईयां सम्मान योजना की राशि कब होगी जारी, विधानसभा में मंत्री ने कर दिया ऐलान

On: February 27, 2025 4:24 PM
---Advertisement---

रांची: मंईया सम्मान योजना का इंतजार खत्म होने वाला है। विधानसभा में मंईया सम्मान योजना की राशि के भुगतान को लेकर मंत्री ने ऐलान कर दिया है। विधानसभा में मंईयां सम्मान योजना की राशि नहीं मिलने का मामला भाजपा विधायक सीपी सिंह ने उठाया।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं को मंईया सम्मान योजना की राशि नहीं दे रही है। पिछले दो महीने से राशि लंबित है। जवाब में मंत्री चमरा लिंडा ने सदन को आश्वस्त किया कि 15 मार्च तक जनवरी-फरवरी का भुगतान हो जाएगा।


मंत्री के जवाब के बाद विधायक सीपी सिंह ने सदन से कहा कि 18-50 साल की सभी महिलाओं चाहे वो विकलांग हो या विधवा हो उसे एक समान सम्मान राशि मिलनी चाहिये। मंत्री चमरा लिंडा ने मंईया सम्मान योजना की राशि को लेकर सदन को बताया कि मंईया सम्मा योजना की राशि होली के पहले मिल जायेगी।
आपको बता दें कि इस बार 14 मार्च को होली मनायी जा रही है। ऐसे मे माना जा रहा है कि 5 से 10 मार्च के बीच राशि जारी हो सकती है। चमरा लिंडा ने कहा कि जनवरी-फरवरी का भुगतान 15 मार्च होली के पहले कर दियाजायेगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now