---Advertisement---

अकाउंट में कब आएगा मंईयां सम्मान योजना का पैसा? यहां देखें पूरी जानकारी

On: September 21, 2025 1:45 PM
---Advertisement---

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य की सभी महिलाओं को दुर्गा पूजा की अग्रिम शुभकामनाएं दी हैं। इसी के साथ उन्होंने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के लिए विशेष संदेश भी जारी किया है।

मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में लिखा है – “जोहार! दुर्गा पूजा की खुशियां इस बार होंगी दोगुनी।” दरअसल, सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि सितंबर माह की किस्त दुर्गा पूजा से पहले ही सभी लाभुक महिलाओं के खातों में भेज दी जाएगी।

योजना से हर माह 2500 रुपये

सीएम ने कहा कि पिछले एक वर्ष से मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के अंतर्गत राज्य की बहनों के बैंक खातों में नियमित रूप से 2500 रुपये की सम्मान राशि भेजी जा रही है। सालभर में यह राशि कुल 30 हजार रुपये हो जाती है। इस पहल से महिलाओं को आर्थिक मजबूती और आत्मनिर्भरता हासिल हो रही है।

उन्होंने आगे कहा – “यह सब आप बहनों के अटूट विश्वास और सहयोग से ही संभव हो पाया है। हमारी सरकार लगातार आपके खाते में यह सम्मान राशि भेज रही है ताकि झारखंड की महिलाएं और अधिक सशक्त एवं स्वावलंबी बन सकें।”

50 लाख से अधिक लाभुकों को मिलेगा लाभ

अधिकारियों के अनुसार सितंबर माह की किस्त 22 सितंबर से राज्य की महिलाओं के खातों में भेजनी शुरू कर दी जाएगी। इस बार 50 लाख से ज्यादा महिला लाभुकों को सीधे 2500 रुपये की राशि मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने सभी बहनों को दुर्गा पूजा की अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा – “जय माता दी!”

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now