Jharkhand Weather: झारखंड में लगातार चार महीनों से हो रही बारिश से अब जल्द ही राहत मिलने वाली है। आने वाले चार दिनों में हवा के रुख में बदलाव की संभावना है, जिसके कारण उत्तर-पश्चिमी हवा के बढ़ते प्रभाव से पूरी तरह से आसमान साफ होगा और दिन-रात होने वाली बारिश में कमी आएगी। हालांकि, इस दौरान रांची समेत कुछ जिलों में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है, जबकि राज्य के अधिकतर हिस्सों का मौसम साफ रहेगा।
पिछले 24 घंटों में देवघर में 28.6 मिमी, धनबाद में 24.4 मिमी, गिरिडीह में 23.2 मिमी, खूंटी में 21 मिमी, जामताड़ा में 20 मिमी सहित तिलैया, हजारीबाग, रांची और कोडरमा में हल्की बारिश दर्ज की गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बना सिस्टम जो ओडिशा, छत्तीसगढ़ होते हुए बिहार तक फैला था, अब कमजोर होकर पश्चिमोत्तर बिहार में सिमट चुका है और अगले 24 घंटे में समाप्त हो जाएगा। इसके बाद झारखंड में मानसून वापसी के अनुकूल मौसम बनेगा और इसके लौटने की घोषणा की जाएगी। इसके अलावा, बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी हिस्से में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन विकसित हो रहा है, जिसका असर तमिलनाडु और देश के दक्षिणी भागों पर पड़ेगा। राज्य में मौसम साफ होने से तापमान में तीन से पांच डिग्री तक वृद्धि होने की संभावना है।











