जहां लकीर खींच दोगे, वहीं जमीन दे दूंगा… BAPS मंदिर का PM मोदी ने सुनाया दिलचस्प किस्सा
Abu Dhabi Temple:- संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और भारत की दोस्ती के लिए आज 13 फरवरी 2024 तारीख युगों-युगों तक याद की जाएगी. यह तारीख इतिहास के पन्नों में सुनहरे शब्दों में दर्ज हो चुकी है. कारण बना है अबू धाबी में बना विशाल BAPS हिन्दू मंदिर. यह मुस्लिम देश में बना अब तक का सबसे बड़ा मंदिर है. मंदिर के उद्घाटन से पहले पीएम मोदी ने अबू धाबी स्टेडियम में भारतीयों को संबोधित करते हुए मंदिर से जुड़ा दिलचस्प किस्सा सुनाया.
- Advertisement -