ख़बर को शेयर करें।

नई दिल्ली: अब आपको वेटिंग टिकट कन्फर्म होने का इंतज़ार आखिरी पल तक नहीं करना पड़ेगा। रेलवे ने एक नई व्यवस्था शुरू की है, जिसके तहत यात्रियों को ट्रेन रवाना होने से पूरे 24 घंटे पहले ही यह जानकारी मिल जाएगी कि उनका टिकट कन्फर्म हुआ या नहीं। इससे यात्रियों को अगर टिकट कन्फर्म न हो, तो वे दूसरा विकल्प चुन सकते हैं। फिलहाल जब आप ट्रेन का टिकट बुक करते हैं और वह वेटिंग में होता है, तो आपको यह सिर्फ ट्रेन चलने से 4 घंटे पहले पता चलता है कि टिकट कन्फर्म हुआ या नहीं।

इस नई व्यवस्था की शुरुआत 6 जून से उत्‍तर पश्चिम जोन के बीकानेर डिवीजन में ट्रेन नंबर 15910 अवध असम एक्‍सप्रेस से इसकी शुरुआत की गयी है। जो लालगढ़ से डिब्रूगढ़ जाती हैै। यह प्रयोग के तौर पर किया जा रहा है। अगर सफल रहा तो दूसरी ट्रेनों में भी किया जा सकता है। इस तरह का प्रस्‍ताव तैयार किया गया था। जल्दी चार्ट तैयार करने के फायदे को भी बताया था। इस नई व्यवस्था का तत्काल या अन्य प्रकार की टिकटों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। तत्काल टिकटों की प्रक्रिया पहले की तरह ही रहेगी।